सेंट्रल बोर्ड ऑफ इंवेस्टिगेशन में वैकेंसी निकली हैं. यहां सीनियर एडवाइजर (टैक्सेशन), एडवाइजर (टैक्सेशन), डिप्टी एडवाइजर (इंश्योरेंस) और जूनियर एडवाइजर (टैक्सेशन) के लिए कुल 8 भर्तियां हैं. इच्छुक उम्मीदवार 20 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं.
योग्यता: ग्रेजुएट होने के साथ कुछ साल का अनुभव
उम्र सीमा: अधिकतम 56 साल
अधिक जानकारी के लिए cbi.nic.in/employee/recruitments/vacancy_cbi.php लॉग इन करें.