scorecardresearch
 

डिफेंस मिनिस्ट्री में 100 वैकेंसी

डिफेंस मिनिस्ट्री में ग्रुप C के पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई हैं, जिसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 अगस्त, 2014 है.

Advertisement
X
Defence Ministry
Defence Ministry

डिफेंस मिनिस्ट्री में ग्रुप C के पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई हैं, जिसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 अगस्त, 2014 है.

Advertisement

डिफेंस मिनिस्ट्री द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक सबसे ज्यादा वैकेंसी सिविल मोटर ड्राइवर के लिए निकाली गई हैं. इस पद के लिए कुल 86 वैकेंसी है.

कुल वैकेंसी: 100

पद:
वाहन मकेनिक- 1
सफाईवाला (MTS)- 2
लोअर डिविजन कलर्क- 4
क्‍लीनर (वाहन के लिए)-3
कुक- 3
सिविल मोटर ड्राइवर- 86
तिरपाल वाला- 1

योग्यता:
1) वाहन मकेनिक, सफाईवाला (MTS), क्‍लीनर, कुक और तिरपाल वाले के पद के लिए 10वीं पास होना जरूरी है.
2) लोअर डिविजन कलर्क के पद के लिए अभ्यर्थी को 12वीं पास और इंग्लिश और हिंदी की टाइपिंग आनी चाहिए.
3) कुक के लिए अभ्यर्थी को 10वीं पास और खाना बनाने का अनुभव होना चाहिए.
4) सिविल मोटर ड्राइवर के लिए 10वीं पास और ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है.

सिविल मोटर ड्राइवर के लिए अभ्यर्थी की उम्र 18 से 27 साल के बीच में होनी चाहिए. अन्य पदों के लिए उम्र 18 से 25 साल के बीच में हो. उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

Advertisement

अधिक जानकारी के लिए डिफेंस मिनिस्ट्री की वेबसाइट mod.nic.in पर लॉग इन करें. विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक से वैकेंसी से संबंधित पीडीएफ डाउनलोड करें: www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_10602_27_1415b.pdf

Live TV

Advertisement
Advertisement