तमिलनाडु मर्सेनटाइल बैंक (TMB) में लॉ ऑफिसर के लिए रिक्तियां निकली हैं. इच्छुक उम्मीदवार 6 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वहीं एप्लीकेशन फॉर्म की हार्ड कॉपी 12 अगस्त तक भेज सकते हैं.
पद का नाम: लॉ ऑफिसर
पे स्केल: 3,53,730 रुपये सालाना
योग्यता: लॉ ग्रैजुएट
उम्र सीमा: 35 साल से ज्यादा नहीं होना चाहिए. उम्र की गिनती 31 मई 2014 तक की जाएगी.
आवेदन प्रक्रिया: सभी आवेदक को एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन भरना होगा. फॉर्म भरने के बाद उसका प्रिंटआउट निम्नलिखित पते पर भेजना होगा.
The General Manager, Human Resources Development Department,
Tamilnad Mercantile Bank Ltd. Head Office,
# 57, V. E. Road, Thoothukudi 628 002
अधिक जानकारी के लिए career.tmb.in/jobinfo.htm?job_num=LO1401 के लिए लॉग इन करें.