scorecardresearch
 

सिक्किम PSC में टीचर की वैकेंसी

सिक्किम पब्लिक सर्विस कमीशन (सिक्किम PSC) ने टीचरों के लिए वैकेंसी निकाली है. यहां ह्यूमैनिटीज, बायोलॉजी और मैथेमैटिक्स टीचरों के लिए 352 वैकेंसी हैं. इच्छुक उम्मीदवार 30 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

सिक्किम पब्लिक सर्विस कमीशन (सिक्किम PSC) ने टीचरों के लिए वैकेंसी निकाली है. यहां ह्यूमैनिटीज, बायोलॉजी और मैथेमैटिक्स टीचरों के लिए 352 वैकेंसी हैं. इच्छुक उम्मीदवार 30 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

पोस्ट का विवरण: टीचर पद के लिए कुल 352 वैकेंसी हैं:
ह्यूमैनिटीज- 127
बायोलॉजी- 99
मैथेमैटिक्स- 126

योग्यता: सभी उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से डिग्री होने के साथ हिंदी या नेपाली भाषा में ऑनर्स की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा उनके पास सिक्किम स्टेट टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (STET) का सर्टिफिकेट भी जरूरी है. नौकरी कर रहे उम्मीदवारों के पास किसी भी सरकारी नौकरी में 40 साल. वहीं, एडहॉक/ कांट्रैक्ट/ को- टर्मिनस बेसिस पर काम कर रहे अभ्यर्थियों के पास 45 साल का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए.

उम्र सीमा: 18 से 30 तक

चयन प्रक्रिया : एग्जाम कुल 500 मार्क्स का होगा. पहला पेपर जनरल इंग्लिश है. यह 100 मार्क्स का सब्जेक्टिव पेपर है. दूसरा जनलर नॉलेज है. यह 100 मार्क्स का ऑबजेक्टिव पेपर है. तीसरे पेपर में 3 ऑप्शनल सब्जेक्ट होंगे और यह 300 मार्क्स का सब्जेक्टिव पेपर है. रिटन एग्जाम क्वालिफाई करने के बाद चयनित सभी उम्मीदवारों का पर्सनैलिटी टेस्ट होगा.

Advertisement

आवेदन प्रक्रिया: आवेदन करने के लिए फॉर्म को साइट से डाउनलोड करें. भरे हुए फॉर्म को संबंधित जिला के Joint Director of HRDD को 150 रुपये का बैंक रिसीप्ट अटैच कर भेजें. ध्यान रहे बैंक रिसीप्ट स्टेट बैंक ऑफ सिक्किम की होनी चाहिए.

और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक को अपने URL में पेस्ट करें:

http://spscskm.gov.in

Advertisement
Advertisement