scorecardresearch
 

ग्रेजुशन के बाद करियर को ऐसे करें मैनेज

कॉलेज के बाद करियर को लेकर कन्फ्यूजन में हैं तो जरूर पढ़े ये टिप्स. जानें किसी भी फील्ड का चुनाव करते समय ये अहम बातें.

Advertisement
X
प्रतिकात्मक तस्वीर
प्रतिकात्मक तस्वीर

Advertisement

ग्रेजुएशन के बाद करियर को लेकर काफी टेंशन रहती है. साथ ही माता- पिता और रिश्तेदारों का प्रेशर रहता है कि बच्चे जल्द से जल्द सेटल हो जाएं. ऐसे में स्टूडेंट्स इस बात को लेकर टेंशन में रहते है कि वह आने वाले समय में कौन- सा करियर चुनें. हम आपको ये तो नहीं बता सकते कि आपके लिए कौन-सा करियर बेहतर होगा, लेकिन जो भी करियर आप चुनना चाहते हैं उससे पहले जान लें ये बातें.

जब बॉस का चिल्लाना बन जाए डेली रूटीन, तो यूं रखें खुद को कूल

प्रेशर ना लें

मान लेते हैं कि आपने ग्रेजुएशन में बी-कॉम पास लिया था. तो ये जरूरी नहीं कि आप करियर इसी फील्ड में ही बनाएं. अगर आपकी रुचि किसी और चीज में है तो अभी भी देर नहीं हुई है. आपके आस पास ऐसे कई लोग दिख जाएंगे जिन्होंने अपना फील्ड बदला है.

Advertisement

कन्‍फ्यूजन करें दूर

अगर आप 2 से 4 चीजों को लेकर बैठे हैं कि इसमें करियर बना सकते हैं, तो सबसे पहले बिना समय गंवाए एक ही फील्ड का चुनाव करें. कॉलेज की बाहर की दुनिया अलग होती है. इसलिए करियर चुनते समय किसी भी प्रकार की जल्दबाजी ना करें.

Exam में अच्छे मार्क्स लाने का ये तरीका है 'बेमिसाल'

दूसरों से ना करें अपनी तुलना

फलां दोस्त के पास नौकरी है. वो फलां फील्ड में अच्छा कर रहा है. ऐसा सोचकर खुद को डिमोटिवेट कतई ना करें. हर किसी के अंदर हुनर है. बस जरूरत है एक सही प्लेटफॉर्म की.

8वीं कक्षा में फेल भी होंगे छात्र, अभी से करें एग्‍जाम्‍स की तैयारी

करते रहें काम

अगर आपने किसी फील्ड में करियर बनाना तय कर लिया है तो उससे रिलेटिड काम करते रहें. यकीकन आप आज नहीं तो कल जरूर सफल होंगे.

Advertisement
Advertisement