भारतीय विज्ञान संस्थान एवं दिल्ली यूनिवर्सिटी से दो भारतीयों को हावर्ड यूनिवर्सिटी की प्रतिष्ठित रेडक्लिफ फेलोशिप के लिए चुना गया है.
फैलोशिप पाने वालों में भारतीय विज्ञान संस्थान की शिवानी अग्रवाल और दिल्ली यूनिवर्सिटी के महाराजा पंडित शामिल हैं. इन दो भारतीय स्टूडेंट्स समेत 50 रिसर्च के स्टूडेंट्स, वैज्ञानिक और कलाकार सितंबर 2015 से रेडक्लिफ इंस्टीट्यूट में एक साल की फेलोशिप शुरू करेंगे.
शिक्षकों के लिए बेहद प्रतिष्ठित मानी जाने वाली इस फेलोशिप के लिए इस साल सिर्फ तीन फीसदी आवेदकों को स्वीकृति दी गई है.
विलियम एंड फ्लोरा हेवलेट फाउंडेशन की रिसर्च स्टूडेंट्स शिवानी को बड़े आंकड़ों के दौर में चयन करने की कला सीखने के लिए चुना गया है. हार्डी के शोधार्थी पंडित को हिमालय में जीवन से जुड़े प्रोजेक्ट के लिए चुना गया है.
रेडक्लिफ इंस्टीट्यूट की डीन लीजाबेथ कोहेन ने कहा कि इन चुने गए विचारकों को समय, स्थान एवं बौद्धिक स्तर पर प्रोत्साहित करना सम्मान की बात है ताकि वे कुछ इस तरह अपना सर्वश्रेष्ठ काम कर सकें जो अकसर अपेक्षाओं एवं अनुशासनात्मक सीमाओं से परे होता है.
उन्होंने यह भी कहा कि रेडक्लिफ के रिसर्च स्टूडेंट्स के रूप में वे निश्चित रूप से असामान्य सहयोग विकसित करेंगे, अप्रत्याशित जोखिम उठाएंगे और नए विचार पैदा करेंगे.
- इनपुट भाषा