Haryana Civil Service Prelims 2021 Date: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने हरियाणा सिविल सेवा परीक्षा (HCS 2021) प्रीलिम्स के लिए संशोधित डेट्स जारी कर दी हैं. जारी शेड्यूल के अनुसार, प्रीलिम्स परीक्षा अब 12 सितंबर, 2021 को आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर विजिट कर जारी नोटिस में नई एग्जाम डेट चेक कर सकते हैं.
HCS Prelims परीक्षा दो सेशंस में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे और दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. प्रीलिम्स परीक्षा एक वस्तुनिष्ठ प्रकार का पेपर है और उम्मीदवारों को प्रश्नों को हल करने के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा. प्रीलिम्स परीक्षा में क्वालिफाई होने वाले उम्मीदवार मेन एग्जाम में शामिल होने के पात्र होंगे.
जारी नोटिस में कहा गया, "राज्य सिविल सर्विस भर्ती परीक्षा की डेट के संबंध में 15 जून को जारी किए गए नोटिस में बदलाव करते हुए, आयोग ने भर्ती परीक्षा की नई डेट 12 सितंबर 2021 तय की है. परीक्षा सुबह 10 से 12 और दोपहर 03 से 05 बजे तक की शिफ्ट में आयोजित की जाएगी." अन्य सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर चेक करें
आधिकारिक नोटिस यहां करें डाउनलोड