हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि उनकी सरकार 47 हजार सरकारी नौकरियां निकालने जा रही है. इसके लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इसके साथ ही सभी कर्मचारियों को तरक्की के समान अवसर दिए जाएंगे.
खट्टर ने साथ में ये भी कहा कि इस बार भर्ती प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न होगी. इससे पहले कांग्रेस की पिछली सरकार के दौरान भर्तियों में गड़बड़ियां हुई थीं, जिनकी जांच चल रही है. उन्होंने कहा, दोषियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा और सही उम्मीदवारों के साथ पूरा न्याय होगा.
खट्टर ने जानकारी देते हुए कहा कि मनरेगा स्कीम में हुए घोटालों की भी जांच चल रही है और घोटाले से जुड़े दोषी अधिकारियों को बक्शा नहीं जाएगा. उनकी सरकार जनता को भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी शासन देने के लिए लगातार काम कर रही है. साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा की बीजेपी बिना किसी भेदभाव के सबके विकास के लिए काम करती है.
मुख्यमंत्री के अनुसार राज्य सरकार के सभी मंत्री और विधायक हरियाणा की तरक्की व जनता की भलाई के लिए काम कर रहे हैं साथ ही गरीबों को उनका हक दिलवाने के लिए उचित कदम उठाए जा रहे हैं.
बीजेपी की दिल्ली विधानसभा चुनावों में बड़ी हार के सवाल पर खट्टर ने कहा कि यह जनता का फैसला है, जो सभी को मान्य है. अपनी हार के लिए पार्टी कारणों का पता लगाएगी और अपने कामों में जो भी कमी रही उसे सुधारने के लिए काम करेगी.