स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट हरियाणा ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए Junior Engineer के पदों की भर्ती के लिए Walk-in-Interview आयोजन कर रहा है.
आयोजन से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी नीचे दी गई है
संस्थान का नाम
Government of Haryana, Education Department
पदों की संख्या
3
पद का नाम
Junior Engineer
अंतिम तारीख
वॉक-इन-इंटरव्यू - 6 जुलाई 2017
योग्यता
किसी भी मान्यताप्राप्त संस्था से संचार इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा और MS Office का ज्ञान हो.
उम्र सीमा
एप्लाई करने वाले किसी भी उम्मीदवार की उम्र 18- 42 साल के बीच हो.
मासिक आय
चुने गए उम्मीदवार को 11,000 रुपये के साथ मेडिकल अलाउंस के 500 रुपये मासिक आय दी जाएगी.
कैसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार 6 जुलाई सुबह 9 बजे UTKARSH Society, DIET Building, Opposite H.No.19, Sector-2, Panchkula, Haryana में Walk-in-Interview के लिए पहुंचे.