High Court of Uttarakhand ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश के पद पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी नीचे दी गई है.
संस्थान का नाम
High Court of Uttarakhand
पदों की संख्या
07
पद के नाम
अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश
अंतिम तारीख
09 मई 2017
योग्यता
किसी भी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से लॉ किया हो.
साथ ही 7 साल वकील के पद पर काम करने का
अनुभव हो.
उम्र
35 साल से 45 साल के बीच हो
चयन प्रकिया
लिखित परीक्षा और वाइवा के आधार पर चयन
होगा.
मासिक आय
51,550 Rs से 63,070 Rs.
कैसे करें आवेदन
जो उम्मीदवार रुचि रखते हैं वह नीचे दिए पते पर
अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट जमा करवा सकते हैं.
The Registrar General, High court of
Uttarakhand, Nainital- 263002.