चंडीगढ़ स्थित पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में क्लर्क पद पर 31 रिक्तियां निकली हैं. इस पद के लिए 3200 रुपये के ग्रेड-पे के साथ 10300-34800 रुपये का वेतनमान निर्धारित किया गया है.
आयु और शैक्षिक योग्यता
वही उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं जिनकी उम्र 30 साल से कम है. एसएसी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में 5 वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी गई है. जहां तक शैक्षिक योग्यता की बात है तो इसके लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से आर्ट्स या साइंस साइड से ग्रेजुएट होना जरूरी है. इसके अलावा 10वीं तक हिंदी या पंजाबी भाषा का उसका एक सब्जेक्ट रहा हो. इसके अलावा कंप्यूटर का ज्ञान होना भी जरूरी है.
आवदेन के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये और एससी-ओबीसी उम्मीदवारों को 125 रुपये बतौर एप्लीकेशन फीस जमा कराने होंगे. ये पैसे एसबीआई बैंक में जमा कराने होंगे. सेलेक्शन एक लिखित परीक्षा के जरिए होगा. परीक्षा में अंग्रेजी और जीके से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे.
कैसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार केवल ऑनलाइन मोड से अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए दो स्टेप में रजिस्ट्रेशन कराना होगा. रजिस्ट्रेशन स्टेप - 1 की अंतिम तिथि 12 अप्रैल, 2014 है. स्टेप 2 की अंतिम तिथि 14 अप्रैल, 2014 है. www.recruitmenthighcourtchd.com पर लॉग कर आपको पहले रजिस्ट्रेशन स्टेप 1 करना होगा. स्टेप 1 में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आपको आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा. इस दौरान उम्मीदवार कैश डिपोजिट रिसिप्ट का प्रिंटआउट भी ले लें. इसे लेकर आप किसी भी एसबीआई शाखा में जाकर एप्लीकेशन फीस जमा कर सकते हैं. बैंक से आपको एक जरनल नंबर प्राप्त होगा. इस जरनल नंबर की मदद से आप स्टेप 2 का रजिस्ट्रेशन करें. स्टेप 2 के रजिस्ट्रेशन में आपको अपनी स्कैन की हुई फोटो और स्कैन किए हुए हस्ताक्षर की जरूरत पडे़गी. इसलिए पहले से ही इन्हें तैयार रखें ताकि जरूरत पड़ने पर आप इन्हें तुरंत अपलोड कर सकें. आवदेन संबंधी अधिक जानकारी के लिए आप यहां लॉग इन करें - http://highcourtchd.gov.in/?trs=cen_rec