हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में कई पदों पर वैकेंसी जारी की गई हैं. इन पदों में जजमेंट राइटर (क्लास-III), स्टेनो-टाइपिस्ट (क्लास-III), स्टेनो-टाइपिस्ट (क्लास-III) जैसे पद शामिल हैं. इच्छुक उम्मीदवार 12 मई, 2014 तक इस पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आप कोर्ट की वेबसाइट ( http://hphighcourt.nic.in/ ) पर जा सकते हैं.