हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ने 680 रिक्त पदों के लिए भर्ती निकाली हैं, जिसमें आवदेन करने की आखिरी तारीख 14 अगस्त , 2014 है.
यह भर्ती ट्रांसपोर्ट मल्टीपर्पस असिस्टेंट के पद के लिए निकाली गई है. भर्ती के लिए प्रवेश परीक्षा 31 अगस्त, 2014 को कराई जाएगी.
कुल वैकेंसी: 680
पद: ट्रांसपोर्ट मल्टीपर्पस असिस्टेंट
योग्यता: उम्मीदवार 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवार के पास कंडक्टर का वैध लाइसेंस होना जरूरी है.
उम्र: उम्मीदवार की आयु 18 से 45 साल के बीच में होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जनवरी, 2014 से की जाएगी.
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए उम्र में पांच साल की विशेष छूट है.
वेतन: सैलरी 4000 रुपये होगी.
अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार www.hrtc.gov.in पर लॉग इन कर सकते है.
विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक से वैकेंसी से संबंधित पीडीएफ डाउनलॉड करें:
hrtc.gov.in/hrtc/new/reccondEnglish1.pdf