जॉब ढूंढने वालों के लिए यह एक अच्छी खबर है. दिसंबर 2015 में बैंक, आईटी, दूरसंचार और रोजमर्रा के उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों की अगुवाई में नियुक्ति गतिविधियों में 25 फीसदी की वृद्धि आई है. ऐसे में इस साल के लिए भी स्थिति मजबूत बनी हुई है.
दिसंबर 2015 में नौकरी जॉब स्पीक इंडेक्स 1,783 रहा जो नियुक्ति गतिविधियों में दिसंबर 2014 के मुकाबले 25 प्रतिशत वृद्धि को बताता है. नौकरी डॉट कॉम के कार्यकारी उपाध्यक्ष और मुख्य विपणन अधिकारी वी सुरेश ने कहा, 'रोजगार बाजार में सालाना आधार पर 25 प्रतिशत वृद्धि हुई है और इसमें आगे और तेजी आ रही है.' सुरेश ने कहा कि हालांकि यह वृद्धि आईटी, बैंक, दूरसंचार, सांइस और मीडिया जैसे क्षेत्रों की वजह से आयी हैं लेकिन अच्छी खबर गैर-आईटी क्षेत्रों का धीरे-धीरे पटरी पर आना है.
उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि यह स्थिति बनी रहेगी और 2016 विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी तलाशने वालों के लिए खुशियां लेकर आएगा.