scorecardresearch
 

इस तरह आप भी बढ़वा सकते हैं सैलरी, बस HR से करनी होंगी ये बातें

अब आप किसी भी जॉब के लिए इंटरव्यू देते हैं तो कई बार सैलरी की वजह से आप जॉइन नहीं कर पाते हैं. इसकी अहम वजह ये है कि एचआर राउंड में आप मैनेजर से सैलरी को लेकर खुलकर बात नहीं करते हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

अब आप किसी भी जॉब के लिए इंटरव्यू देते हैं तो कई बार सैलरी की वजह से आप जॉइन नहीं कर पाते हैं. इसकी अहम वजह ये है कि एचआर राउंड में आप मैनेजर से सैलरी को लेकर खुलकर बात नहीं करते हैं. अगर आप एचआर राउंड में ये बात करेंगे तो आपकी नौकरी में इजाफा हो सकता है...

सैलरी को लेकर करें नेगोशिएट- कई बार आप एचआर की ओर से पहली बार ऑफर की गई सैलरी पर मान जाते हैं,  जिससे आपको कम सैलरी मिलती है. साथ ही कई बार आप एक बार ऑफर देखने के बाद वो नौकरी से मना कर देते हैं, ऐसे में नौकरी से मना करने से पहले हमेशा नौकरी को लेकर खुलकर बात करें.

स्टार्टअप शुरू करने से पहले करें ये काम, मिलेगी सफलता

अपने काम का करें जिक्र- जब भी आप एचआर राउंड में बैठते हैं तो पूरी तैयारी के साथ बैठें और अपने पुराने रिकॉर्ड भी अपने साथ रखें, ताकि आपके पॉइंट बढ़ सके. अगर सैलरी कम ऑफर की जाती है, तो सबसे पहले अपने काम की वैल्यू बताएं और उन्हें ये अहसास करवाने की कोशिश करें कि आप इससे ज्यादा डिजर्व करते हैं.

Advertisement

मार्केट का जान लें हाल- किसी भी कंपनी को जॉइन करने से पहले मार्केट और कंपनी पर पूरी रिसर्च करें. इसके लिए आपको पता होना चाहिए कि आपके अनुभव और योग्यता पर इंडस्ट्री कितनी सैलरी ऑफर कर रही है. जिस भी कंपनी में नौकरी करने जा रहे हैं, उसकी पूरी जानकारी रखें.

ना बताएं निजी कारण- जब भी आप सैलरी को लेकर एचआर से बात करें तो हमेशा अपनी करियर से जुड़े तथ्यों के आधार पर ही बहस करें. कभी भी सैलरी बढ़वाने के लिए अपने निजी कारणों को बहस का हिस्सा ना बनाएं, चाहे आपको कितनी भी परेशानी हो रही हो. ऐसा करके आप अपनी पॉजीटिव इमेज बनाते हैं.

कर लीजिए ये 5 काम, ऑफिस में रहेगा टेंशन फ्री माहौल

अपने लक्ष्य की बात करें- जब आप सैलरी पर बात कर रहे हों तो अपने आत्मविश्वास को मजबूत बनाए रखें. अपनी स्किल्स, जिम्मेदारियों, आपनी मार्केट वैल्यू और अपने आगे बढ़ने के प्लान के बारे में HR के साथ जरूर बात करें.

बार्गेनिंग- किसी भी इंटरव्यू में सोच समझकर ही बोले और बात जहां सैलरी की तो सतर्क होना बहुत जरुरी है. उनसे बात करने के क्रम में अपनी सोच से 10 फीसदी अधिक सैलरी की बात करें. आपको 30 फीसदी हाईक चाहिए, तो उनसे 40-45 फीसदी सैलरी हाईक की बात करें.

Advertisement

Advertisement
Advertisement