scorecardresearch
 

खुद को ऑनलाइन कैसे रखें सेफ

इंटरनेट के इस्तेमाल से पहले इससे जुड़े खतरों को जानना और गंभीर हमलों को कैसे पकड़ा जाए ये पता होना भी जरूरी है. समझदारी इसी में है कि खुद को ऑनलाइन सेफ कैसे रखा जाए इसके बारे में आपको पूरी जानकारी हो.

Advertisement
X

जिस तरह सड़क पार करने से पहले दोनों ओर देखा जाता है उसी तरह वर्चुअल दुनिया में भी सावधानी जरूरी है. इंटरनेट के इस्तेमाल से पहले इससे जुड़े खतरों को जानना और गंभीर हमलों को कैसे पकड़ा जाए ये पता होना भी जरूरी है. समझदारी इसी में है कि खुद को ऑनलाइन सेफ कैसे रखा जाए इसके बारे में आपको पूरी जानकारी हो.

Advertisement

जब फेसबुक एकाउंट कहीं खुला छोड़ दिया हो
अगर आपने किसी भी कंप्यूटर या डिवाइस पर जैसे घर पर या किसी कैफे में अपना फेसबुक एकाउंट खुला छोड़ दिया है तो रिमोट लॉगआउट का इस्तेमाल करें. किसी भी पब्लिक कंप्यूटर पर अपना एकाउंट खोलने के लिए आपको ईमेल किया गया वन टाइम पासवर्ड भी सुरक्षित है.

ट्वीट को कैसे रखें सुरक्षित
अगर आप टि्वटर पर पब्लिक एकाउंट बनाते हैं तो आपके फॉलोअर आपका ट्वीट को दोबारा ट्वीट कर सकते हैं. इससे दूसरे लोग भी वे चीजे देख सकते हैं जो उनके लिए नहीं हैं. टि्वटर पर अब आप तय कर सकते हैं कि आपका लिखा कौन देख सकता है. अपनी लिखी चीजों को सुरक्षित रखें.

माइस्पेस पर रिपोर्ट अब्यूज
अगर आपसे जुड़ी निजी जानकारियां किसी दूसरे व्यक्ति के प्रोफाइल पर पोस्ट की गई हों तो उसके प्रोफाइल पर रिपोर्ट अब्यूज पर क्लिक करें. इससे वेबसाइट उस यूजर्स के खिलाफ जरूरी कदम उठा सकती है. रिपोर्ट अब्यूज का ऑप्शन सभी माइस्पेस प्रोफाइल में सबसे नीचे की तरफ होता है.

Advertisement

आपत्तिजनक पर नजर
विकीपीडिया की एक विशेष टीम यह चेक करती है कि सभी जानकारियां निष्पक्ष हों. फिर भी अगर कोई आपत्तिजनक चीज दिखे तो वेबसाइट पर ऐसे टूल हैं जिससे यूजर कंटेंट टीम को रिपोर्ट की जा सकती है. अधिकांश मामलों में या तो कंटेंट डिलीट हो जाता है या तो उसे ठीक कर दिया जाता है.

Advertisement
Advertisement