आप कोई नई भाषा सीखना चाहते हैं तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें:
1. अगर आपने नई भाषा सीखना अभी-अभी शुरू किया है तो अपने से ज्यादा की उम्मीद न करें क्योंकि गलतियां होना लाजमी है. कई बार एक गलती को हम बड़ा मानकर हार मान लेते हैं. इसलिए खुद को पूरी छूट दें और सीखें.
2. नई भाषा के लिए समय निकालकर लगातार अभ्यास करें. ऐसा करने से आप उस भाषा को आसानी से बोलना सीख सकेंगे.
3. दोस्तों के साथ फ्लैश कार्डस खेलें. फ्लैश कार्ड के हर कार्ड में एक शब्द या एक वाक्य लिखा होता है और उसका अनुवाद कार्ड के पीछे होता है. इस खेल से आपकी नई भाषा पर अच्छी पकड़ बन जाएगी.
4. भाषाओं पर जानकारी देनेवाले ऑडियो और वीडियो कैसट्स देखें. सुनने से आपको पता चलेगा कि एक भाषा को सही तरीके से कैसे बोला जाता है.
5. जिस भाषा को आप सीखने की कोशिश कर रहे हैं उस भाषा में प्रोग्राम सुनें. प्रोग्राम को देखकर इन्हें समझने की कोशिश करें.
6. जो भाषा आप सीख रहे हैं, उस भाषा में मैग्जीन और किताबें पढ़ने की कोशिश कीजिए.
7. किसी भाषा को सबसे अच्छी तरह आप किसी पार्टनर के साथ सीख भी सकते हैं. किसी के साथ में सीखने से उस भाषा को सीखना आसान हो जाता है.