scorecardresearch
 

ऑफिस में ऐसा होना चाहिए आपका व्यवहार

हम में से अधिकतर लोगों के दिन का एक बड़ा हिस्सा ऑफिस में गुजरता है.  ऐसे में ऑफिस में अलग-अलग लोगों से आपका व्यवहार भी काफी मायने रखता है.

Advertisement
X
workplace etiquette
workplace etiquette

हम में से अधिकतर लोगों के दिन का एक बड़ा हिस्सा ऑफिस में गुजरता है.  ऐसे में ऑफिस में अलग-अलग लोगों से आपका व्यवहार भी काफी मायने रखता है. जानिए ऑफिस में किस तरह साथ काम करने वाले लोगों से तालमेल बनाएं और कैसे व्यवहार करें:

Advertisement

1. क्षेत्रीय भाषा का कम से कम करें इस्तेमाल: टीम के सदस्यों के साथ बात करते हुए और खासकर सामूहिक बैठकों में अपनी क्षेत्रीय भाषा का इस्तेमाल न करें. टीम में ऐसे लोग भी हो सकते हैं जो आपकी भाषा नहीं समझते हों. ऐसे में वो लोग अलग-अलग सा महसूस करेंगे.

2. मीटिंग में समय से पहुंचे: मीटिंग में समय से न आने पर पता चलता है कि आप कितने लापरवाह हैं. इसलिए समय पर मीटिंग्स में पहुंचे. अगर आपकी मीटिंग्स एक के बाद एक करके हैं तो उनके बीच पर्याप्त अंतराल रखें.


3. साफ-सफाई का रखें ध्यान: इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि ऑफिस में आपका डेस्क साफ-सुथरा रहना चाहिए. इसके अलावा खुद की भी साफ-सफाई का भी खास ध्यान रखें. अगर ऑफिस डेस्क गंदा रहेगा या आपका सामान बिखरा-बिखरा रहेगा तो काम करने में आपका  मन नहीं लगेगा और आपके साथियों को भी परेशानी हो सकती है.

Advertisement

4. सीनियर्स को करें फॉलो: ऑफिस में अच्छे से सही से पेश आने का अच्छा तरीका है कि आप अपने सीनियर्स को फॉलो करें. बड़े पदों पर काम कर रहे आपके सीनियर्स आपके लिए एक उदाहरण हो सकते हैं जिन्हें फॉलों करके आप भी भविष्य में सफलता पा सकते हैं.

5. खुद को अच्छे से करें एक्सप्रेस: ऑफिस में कम्यूनिकेशन आइडियाज पर अच्छे से काम करें और खुद को अच्छे से एक्सप्रेस करने की कोशिश करें. ऐसा करने से आपके और आपके साथियों के बीच होने वाली कई गलतफहमियां खुद ही खत्म हो जाएंगी.

Advertisement
Advertisement