इस बार करीब 90,000 कैंडिडेट्स जैट एग्जाम देंगे. 4 जनवरी को यह एंट्रेंस टेस्ट देशभर के 47 शहरों में आयोजित किया जा रहा है. कैट के बाद यह जैट ऐसा एग्जाम है जो करीब 100 से ज्यादा बी स्कूलों में एडमिशन के लिए लिया जाता है. जानिए इस एग्जाम के लिए लास्ट मिनट में कैसे तैयार करें.
क्या जैट
एमबीए करने के लिए कैट, मैट, एनमैट या जैट जैसी कंपिटीटिव परीक्षाएं क्लियर करनी होती हैं. इनमें से जैट यानी जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन जेवियर लेबर रिसर्च इंस्टीट्यूट करता है. इसके जरिए स्टूडेंट्स को 60 महत्वपूर्ण बिजनेस स्कूल में प्रवेश पाने का मौका मिलता है. एक साल के लिए वैलिड जैट के 90 फीसदी स्कोर पाने के बाद ही आप प्रेस्टीजियस बिजनेस स्कूल से जुड़ सकते हैं.
एग्जाम पैटर्न
परीक्षा में जनरल नॉलेज, इंग्लिश यूसेज, मैथेमेटिक्स और डाटा इंटरप्रेटशन से प्रश्न पूछे जाते हैं. आपसे लगभग एक-एक अंक के 200 सवाल तीन अलग-अलग सेक्शनों से पूछे जाते हैं, जिसके लिए दो घंटे का समय होता है. इसके अलावा 20 मिनट में 40 अंकों का एक निबंध भी लिखना होता है. इसलिए इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी है. छह या कम सवालों का गलत जवाब देने पर प्रति प्रश्न 1/4 अंक कुल अंक से घटा दिए जाएंगे और 6 से ज्यादा गलत जवाबों पर प्रति प्रश्न 1/2 अंक काटे जाएंगे. पिछले तीन-चार सालों में पूछे गए सवाल देखने से साफ हो जाएगा कि किस सेक्शन के किन टॉपिक्स से कितने सवाल पूछे जाते हैं.
कैसा होता है एग्जाम
इस एग्जाम में वैसे, जनरल नॉलेज के प्रश्न भूगोल, विज्ञान, भारतीय संविधान, इतिहास, राजनीति विज्ञान, मैनेजमेंट, लॉ आदि से पूछे जाते हैं. इंग्लिश के प्रश्न ज्यादातर ग्रामर आधारित होते हैं, जिनमें वोकेबलरी सहित सिनोनिम्स, एंटोनिम्स, पैरा फॉरमेशन, फिल इन द ब्लैंक्स या कांप्रिहेंशन से संबंधि सवाल पूछे जाते हैं. मैथ्स का लेवल 10वीं क्लास का होता है, जिसमें अर्थमेटिक्स, रिजनिंग, प्रोबेबिलिटी और डाटा इंटरप्रेटशन से संबंधित सवाल होते हैं. आम तौर पर निबंध समसामयिक विषयों पर होता है.
कैसे करें तैयारी
जैट एग्जाम में एक ऐसा सेक्शन है जो कैट में नहीं है. वो है जनरल नॉलेज. अगर आप पिछले एक साल की सभी घटनाक्रमों पर नजर डाल लेंगे तो इस सेक्शन में आप अच्छा स्कोर कर सकते हैं. खास तौर पर आप बिजनेस और अर्थव्यवस्था से जुड़ी खबरों पर खासा ध्यान दें. चूकिं जैट एक पेपर बेस्ड टेस्ट है इसलिए स्टूडेंट्स को 2-3 फुल टेस्ट लिखने की प्रैक्टिस करनी चाहिए. जिससे एग्जाम में फार्मेट को लेकर किसी भी तरह की परेशानी ना हो. बीते साल के नेशनल और इंटरनेशनल घटनाक्रमों पर निबंध की तैयारी कर लें. मैथ्स और इंगलिश के लिए आप दसवीं क्लास के सिलेबस से भी तैयारी कर सकते हैं. एग्जाम में हर सब्जेक्ट को लेकर अपना कॉंसेप्ट क्लियर कर के चलें. एग्जाम पैटर्न को करीब से जानने के लिए 2-3 मॉक टेस्ट जरूर दें.
दिल्ली-एनसीआर समेत देश के इन प्रमुख इंस्टीट्यूट्स में जैट का स्कोर मान्य है
Alliance School of Busines, Bangalore
Asia Pacific Institute of Management, New Delhi
Asian School of Business Management, Bhubaneshwar
Bharatiya Vidya Bhavan's Usha and Lakshmi Mittal Institute of Management, New Delhi
Birla Institute of Management Technology, Bhubaneswar
Birla Institute of Management Technology, Greater Noida
Deen Dayal Upadhyaya Institute of Management and Higher Studies, Kanpur
Delhi School of Professional Studies, Rohini, Delhi
Goa Institute of Management, Goa
Indian Institute of Forest Management, Bhopal M.P
Indus World School of Business, Greater Noida
Institute for Financial Management and Research, Chennai