scorecardresearch
 

बेहतर और असरदार ब्लॉग लिखने के 4 टिप्स

ब्लॉग लिखने के कुछ असरदार टिप्स जानिए अंकित खंडेवाल से....

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

सोशल मीडिया की दुनिया में ब्लॉग लेखन काफी महत्वपूर्ण है. अपनी बातों को दमदार ढ़ग से पेश करने के लिए लोग ब्लॉग का सहारा लेते हैं. वैसे तो ब्लॉग में लेखन की आम शैली ही फॉलो की जाती है लेकिन इसे असरदार बनाने के लिए इसमें कुछ हटकर डाला जाता है. इंटरनेशनल स्टूडेंट एक्सचेंज कार्यक्रम में टॉप के पांच ब्लॉग में अंकित खंडेलवाल का ब्लॉग डेनमार्क: ऐन इनसाइडर्स व्यू फ्रॉम अ स्टुडेंट्स पर्सपेक्टिव भी शामिल है. ब्लॉग लिखने के कुछ असरदार टिप्स जानिए अंकित खंडेवाल से.... ....

1. अपने पसंदीदा विषय पर ही लिखें
चाहे वह संस्कृति, राजनीति या व्यंग्य हो, ब्लॉग लिखने से पहले यह बात याद रखना सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप अपने पसंदीदा विषय पर ही लिखें.

2. फैक्ट्स जरूरी
कभी भी अन्य ब्लॉग लिखने वाले से अपनी तुलना न करें  और नकल करने का काम तो बिल्कुल भी न करें. किसी बात को तोड़-मरोड़कर पेश न करें और न ही सबको मधुर लगने वाला बनाने की कोशिश करें. आपके रीडर्स इस बात को अच्छी तरह समझते हैं कि आप क्या कह रहे ?

3. योजना बनाएं
अगर आपको कोई बात प्रेरित करती है तो उसे लिख लें. फिर उस आइडिया पर रिसर्च करें और ब्लॉग लिखने से पहले एक प्रजेंटेशन तैयार करें.

4. सही तथ्य रखें
तथ्यों की जांच करें. भरोसेमंद और तार्किक बनने के लिए थोड़ी अतिरिक्त मेहनत जरूरी है, तभी आपका ब्लॉग एक असरदार ब्लॉग हो पाएगा.



Advertisement
Advertisement