scorecardresearch
 

काम को नुकसान पहुंचाए बिना कैसे लें ऑफिस से छुट्टी

काम, काम और काम.... अक्‍सर ये जुमला कहते हुए सभी आॅफिस में काम करते रहते हैं. अगर आप भी ऐसा बोलने लगे हैं तो समझ लें आपको काम से ब्रेक की जरूरत है. लेकिन जितना ब्रेक लेना जरूरी है उतना ही ब्रेक सही ढंग से लेना ऑफिस के मैनेजमेंट के लिए जरूरी है. इसलिए आप अगर छुट्टी लेने जा र‍हें हैं तो अपनाएं ये 5 तरीके:

Advertisement
X
employee working in office
employee working in office

काम, काम और काम.... अक्‍सर ये जुमला कहते हुए सभी आॅफिस में काम करते रहते हैं. अगर आप भी ऐसा बोलने लगे हैं तो समझ लें आपको काम से ब्रेक की जरूरत है. लेकिन जितना ब्रेक लेना जरूरी है उतना ही ब्रेक सही ढंग से लेना ऑफिस के मैनेजमेंट के लिए जरूरी है. इसलिए आप अगर छुट्टी लेने जा र‍हें हैं तो अपनाएं ये 5 तरीके:

Advertisement

1. पहले से दें सूचना: आपको छुट्टी लेने के बारे में अगर पहले से मालूम है तो इसकी सूचना अपने बॉस को जरूर दें. लास्‍ट टाइम पर बताने पर आपके प्रोग्राम और ऑफिस के काम दोनों पर असर पड़ता है.

2. पहले से निपटाए काम: छुट्टी पर जाने से पहले अपने जरूरी काम को निपटाएं. ऐसा करने से आपके काम को संभालने वाले की जिम्‍मेदारी भी कम हो जाती है और काम पर वापस आने पर आपको आसानी होती है.

3. ईमेल चेक करना नहीं भूलें: अाप किसी जिम्‍मेदार पद पर हैं और लंबी छुट्टी पर जा रहें हो तो अपना मेल बॉक्‍स चेक करना नहीं भूलें. जरूरी मेल्स का जवाब देने के साथ रिमाइंडर टूल्स का इस्तेमाल करें.

4. अपना काम दूसरे को सौंप कर जाएं: ब्रेक लेने से पहले अपना काम किसी दूसरे कर्मचारी को सौंप कर जाएं. यही नहीं, अच्‍छी तरह अपने काम के बारे में दूसरे व्‍यक्ति को समझा कर जाएं. ऐसा करने से दूसरे व्‍यक्ति को काम के दौरान कोई दिक्‍कत नहीं होगी और आपके फोन की घंटी भी कम बजेगी.

Advertisement

5. तय समय पर वापस लौटें: आपने बॉस को जो समय छुट्टी का बताया है उस तय समय में वापस आएं. ऐसा करना बॉस की नजर में आपकी विश्‍वसनीसता को बढ़ाता है.

Advertisement
Advertisement