हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (एचपी पीएससी) ने प्रोजेक्ट मैनेजर और आचार्य के पदों के लिए कैंडिडेट से आवेदन मांगा है.
वैकेंसी डिटेल्स:
पद: 12
पद का नाम: प्रोजेक्ट मैनेजर (3), आचार्य (9)
एलिजिबिलिटी:
बैचलर इन इंजीनियरिंग या फिर इसके समकक्ष डिग्री या फिर मास्टर डिग्री.
आचार्य: 55 फीसदी मार्क्स के साथ आचार्य की डिग्री
उम्र: अधिकतम 45 साल
प्रोजेक्ट मैनेजर: सैलरी 10,300 से 34,800 रुपये. साथ में 4,400 रुपये का ग्रेड पे.
आचार्य: 21,600 रुपये सैलरी.
अप्लाई कैसे करें:
www.hp.gov.in/hppsc पर जाकर अप्लाई करें.
आवेदन की आखिरी तारीख: 4 जनवरी 2017