HPCL Recruitment 2021, Sarkari Naukri 2021: हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने प्रोजेक्ट एसोसिएट के पदों पर वैकेंसी निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार हिंदुस्तान पेट्रोलियम की आधिकारिक वेबसाइट hindustanpetroleum.com पर इससे जुड़ा नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
इस पद के लिए कितनी संख्या में भर्ती होनी है इसकी जानकारी नहीं दी गई है. उम्मीदवारों से आवेदन के लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. आवेदन की प्रक्रिया 11 अक्टूबर 2021 से शुरू हो चुकी है और आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास 31 अक्टूबर 2021 तक का समय है. पद पर चुने गए उम्मीदवार को 40 से 50 हजार रुपये प्रति माह का वेतन मिलेगा.
आवेदन के लिए जरूरी शैक्षिक योग्यता:
एचपीसीएल प्रोजेक्ट एसोसिएट के पद पर आवेदन लिए उम्मीदवार को साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई किया होना चाहिए. आवेदक को केमिस्ट्री/ केमिस्ट्री- मैटेरियल साइंस/ माइक्रोबायोलॉजी/ बायोसाइंसेज़/ बायोटेक्नोलॉजी से बीएससी (BSc) या एमएससी (MSc) किया होना चाहिए. इसके अलावा वे लोग भी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने केमिकल इंजीनियरिंग / केमिकल टेक्नोलॉजी / पेट्रोलियम रिफाइनिंग/ मैकेनिकल इंजीनियरिंग / ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या पीजी डिप्लोमा की पढ़ाई पूरी की हो.
आयु सीमा:
आवेदक की आयु 28 साल या इससे कम होनी चाहिए. हालांकि OBC, SC, ST व दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी.
चयन प्रक्रिया:
एचपीसीएल प्रोजेक्ट एसोसिएट के पद पर चयन के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी बल्कि सिर्फ इंटरव्यू लिया जाएगा.
कैसे करें आवेदन:
हिन्दुस्तान पेट्रोलियम की इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को ऑनलाइन jobs.hpcl.co.in पर जाकर आवेदन करना होगा. आवेदन से पहले उम्मीदवार अधिसूचना का पूरी तरह जरूर पढ़ लें. सीधे नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां भी क्लिक कर सकते हैं.