HPPSC ACF Main 2019 Postponed: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर HPPSC ACF Main 2019 परीक्षा को स्थगित कर दिया है. आयोग ने राज्य में बढ़ते Covid19 मामलों को ध्यान में रखते हुए वन सेवा (ACF) मेन परीक्षा स्थगित करने का फैसला लिया है. हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर परीक्षा स्थगित करने से संबंधित नोटिस जारी किया है जिसे उम्मीदवार डाउनलोड कर सकते हैं.
जो उम्मीदवार मेन एग्जाम में शामिल होने के लिए क्वालिफाई हैं वे जारी नोटिस में जरूरी जानकारियां चेक कर लें. तय शेड्यूल के अनुसार, हिमाचल प्रदेश वन सेवा परीक्षा 03 मई से 07 मई 2021 तक आयोजित की जानी थी जो अब अगले आदेश तक के लिए स्थगित रहेगी. नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि महामारी की स्थिति पर विचार करने के बाद एग्जाम की नई डेट्स पर विचार किया जाएगा. नई एग्जाम डेट्स भी आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी की जाएंगी.
इससे पहले भी देश में महामारी के बिगड़ते हालातों को देखते हुए कई बड़ी परीक्षाएं स्थगित की जा चुकी हैं. NEET PG, JEE Main, Karnataka SET, UGC NET समेत सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. राज्यों ने बोर्ड परीक्षाओं को भी पोस्टपोन कर दिया है और अब परीक्षाएं महामारी की स्थिति सुधरने के बाद ही शुरू हो पाएंगी. अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे किसी भी ताजा अपडेट के लिए AajTak एजुकेशन पर नज़र रखें.
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें