scorecardresearch
 

HPSC Haryana Civil Service Exam 2021: सिविल सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें अप्‍लाई

HPSC Haryana Civil Service Exam 2021: प्रीलिम्‍स परीक्षा में सामान्य अध्ययन (पेपर - I) में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्‍मीदवारों को कैटेगरी वाइस लिस्‍ट किया जाएगा. यह जरूरी है कि उम्मीदवार ने सिविल सेवा योग्यता परीक्षा (पेपर -) में 33% अंक प्राप्त किए हों. परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी.

Advertisement
X
Haryana Civil Service Exam 2021
Haryana Civil Service Exam 2021
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रीलिम्‍स परीक्षा मई-जून में आयोजित की जा सकती है
  • प्रीलिम्‍स परीक्षा में प्राप्त अंकों को अंतिम चयन के लिए नहीं गिना जाएगा

HPSC Haryana Civil Service Exam 2021: हरियाणा सिविल सेवा (कार्यकारी शाखा) और अन्य संबद्ध सेवाओं की भर्ती परीक्षा के लिए रजिस्‍ट्रेशन शुरू हो गया है. वे सभी उम्मीदवार जो हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) सिविल सेवा भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध आवेदन फॉर्म 02 अप्रैल तक भर सकते हैं और जमा कर सकते हैं. सिविल सेवा भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 156 रिक्तियां भरी जाएंगी. उप पुलिस अधीक्षक, आबकारी एवं कराधान, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक, ए 'क्लास तहसीलदार, सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समिति, सहायक आबकारी एवं कराधान, खंड विकास एवं पंचायत, यातायात प्रबंधक, सहायक रोजगार तथा जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभागों में रिक्तियां उपलब्ध हैं.

Advertisement

सिविल सर्विसेज़ में चयन प्रीलिम्स परीक्षा, एक मेन लिखित परीक्षा और एक इंटरव्‍यू के माध्यम से होगा. HPSC ने कहा है कि प्रीलिम्‍स परीक्षा मई/ जून में आयोजित की जा सकती है. प्रीलिम्‍स परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को मेन लिखित परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा जो अगस्त में आयोजित होने की संभावना है.

HCS (एक्जीक्यूटिव ब्रांच) के पद ग्रुप-A के हैं और एलाइड सर्विसेज के बाकी पद ग्रुप- B के हैं.  प्रीलिम्‍स परीक्षा में सामान्य अध्ययन (पेपर - I) में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्‍मीदवारों को कैटेगरी वाइस लिस्‍ट किया जाएगा. यह जरूरी है कि उम्मीदवार ने सिविल सेवा योग्यता परीक्षा (पेपर -) में 33% अंक प्राप्त किए हों. परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी. बता दें कि प्रीलिम्‍स परीक्षा में प्राप्त अंकों को अंतिम चयन के लिए नहीं गिना जाएगा. 

Advertisement

मुख्य परीक्षा में कुल 600 नंबर होंगे और इसमें चार पेपर शामिल होंगे: अंग्रेजी, हिंदी, सामान्य अध्ययन और एक वैकल्पिक विषय. दोनो राउंड पास करने वाले उम्‍मीदवार इंटरव्‍यू राउंड के लिए बुलाए जाएंगे. इंटरव्‍यू 75 नंबर का होगा. उम्‍मीदवारों का चयन मेन एग्‍जाम और इंटरव्‍यू में प्रदर्शन के आधार पर होगा. उम्‍मीदवार अन्‍य कोई भी जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन देखें.

आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

Advertisement
Advertisement