scorecardresearch
 

Sarkari Naukri: HPSSSB ने 1600 से ज्यादा पदों पर निकाली वैकेंसी, 10वीं पास भी योग्य, जानें वेतन

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने युवाओं के लिए बंपर सरकारी भर्ती निकाली है. इस भर्ती के तहत योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 31 अक्टूबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
X
HPSSSB Junior Office Assistant Recruitment 2020
HPSSSB Junior Office Assistant Recruitment 2020

HPSSC Junior Office Assistant Recruitment 2020: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) ने 1600 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 31 अक्टूबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं. इस वैकेंसी के तहत जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, स्टेशन फायर ऑफिसर, ट्रैफिक इंस्पेक्टर, टेक्नीशियन, स्टेटिस्टिकल असिस्टेंट, असिस्टेंट स्टोर कीपर, स्टेनो साइंटिस्ट, इंस्पेक्टर, जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट लाइब्रेरियन, जूनियर कैमरामैन, जूनियर ड्राफ्ट्समैन, जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर और कुक जैसे अलग-अलग पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी.

Advertisement

इससे पहले इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर 2020 निर्धारित की गई थी. जिसे बढ़ाकर अब 30 अक्टूबर 2020 कर दी गई है. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.hpsssb.hp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

पदों के नाम, संख्या और उनके अनुसार वेतनमान...

पद नाम पदों की संख्या वेतनमान
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट 1160 5910 - 20200/-
स्टेशन फायर ऑफिसर  02 10300 - 34800/-
ट्रैफिक इंस्पेक्टर  06 10300 - 34800/-
टेक्निशियन  02 5910 - 20200/-
स्टैटिस्टिकल असिस्टेंट  17 10300 - 34800/-
असिस्टेंट स्टोर कीपर  40 5100 - 10680/-
स्टेनो टाइपिस्ट  13 5910 - 20200/-
इंस्पेक्टर  04 10300 - 34800/-
जूनियर इंजीनियर  247 10900 - 34800/-
असिस्टेंट लाइब्रेरियन  03 5910 - 20200/-
जूनियर कैमरामैन  08 10300 - 34800/-
जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर  03 5910 - 20200/-
कुक  01 5910 - 20200/-
असिस्टेंट मैनेजर  05 10300 - 34800/-
सेल्समैन  01 5910 - 20200/-
वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर  05 10300 - 34800/-
सेरीकल्चर इंस्पेक्टर  06 5910 - 20200/-
जूनियर ड्राफ्ट्समैन  90 6400 - 20200/-
क्लर्क  13 5910 - 20200/-
जूनियर ऑफिसर  03 10900 - 34800/-
स्टेनो टाइपिस्ट-ट्रेनी  03 6400 - 20200/-
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट-ट्रेनी 08 6400 - 20200/-
सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर 01 10300 - 34800/-
कंप्यूटर ऑपरेटर 05 10300 - 34800/-
लेबोरेटरी असिस्टेंट 04 5910-20200/-
साइंटिफिक असिस्टेंट 04 10300 - 34800/-
बैंडमैन-कम-गार्ड्समैन 03 5910 - 20200/-
कंपनी कमांडर 03 10300 - 34800/-
रेस्टोरर 01 5910-20200/-

योग्यता व मानदंड
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए सभी पदों पर अलग-अलग योग्यताएं निर्धारित की गई हैं. इसके तहत 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार आवेदन के योग्य हैं. विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर देखें.

Advertisement

आयु सीमा
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक निर्धारित की गई है.

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें.

बढ़ी हुई तारीख की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

भर्ती से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए या आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement