scorecardresearch
 

TET Admit Card 2021 Released: शिक्षक पात्रता परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, 28 नवंबर को होगा एग्‍जाम

TET Admit Card 2021 Released: परीक्षा 28 नवंबर, 2021 को आयोजित की जानी है. जिन कैंडिडेट्स ने परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर विजिट कर अपने लॉगिन डिटेल्‍स दर्ज करें और एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.

Advertisement
X
TET Admit Card 2021:
TET Admit Card 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एडमिट कार्ड पंजाबी और उर्दू सब्‍जेक्‍ट के लिए जारी किए गए हैं
  • परीक्षा 28 नवंबर को आयोजित की जानी है

TET Admit Card 2021 Released: हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा या HP TET 2021 एग्‍जाम के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं. एडमिट कार्ड पंजाबी और उर्दू सब्‍जेक्‍ट के लिए जारी किए गए हैं. परीक्षा 28 नवंबर, 2021 को आयोजित की जानी है, जिसमें शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट अनिवार्य है. जिन कैंडिडेट्स ने परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर विजिट कर अपने लॉगिन डिटेल्‍स दर्ज करें और एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.

Advertisement

TET Admit Card 2021: डाउनलोड करने के स्‍टेप्‍स
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं.
स्‍टेप 2: अब होमपेज पर दिख रहे एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें. 
स्‍टेप 3: आप लॉगिन पेज पर रीडायरेक्‍ट हो जाएंगे.
स्‍टेप 4: अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर सब्मिट करें.
स्‍टेप 5: एडमिट कार्ड स्‍क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें.
स्‍टेप 6: एडमिट कार्ड का एक प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें.

बोर्ड सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक पंजाबी और दोपहर 2 से 4:30 बजे तक उर्दू के लिए परीक्षा आयोजित करेगा. उम्मीदवारों को एग्‍जाम सेंटर पर एक वैध फोटो पहचान प्रमाण और एडमिट कार्ड के साथ उपस्थित होना होगा. चूंकि परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की संख्या कम है, इसलिए कैंडिडेट्स को वही परीक्षा केंद्र अलॉट किया जाएगा जो धर्मशाला जिले में है. अन्‍य जानकारियां एडमिट कार्ड पर चेक करें.

Advertisement

एडमिट कार्ड अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement