scorecardresearch
 

HPTET 2021 Date: एग्‍जाम डेट जारी, ऑनलाइन एप्लिकेशन की लास्‍ट डेट में भी रिलेक्‍सेशन

HPTET 2021 Date: कैंडिडेट अब 22 जून से 24 जून तक आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर अपने एप्लिकेशन करेक्‍शन कर सकते हैं. हालांकि, फॉर्म जमा करने के बाद उम्मीदवार कैटेगरी और सब-कैटेगरी में कोई सुधार नहीं कर सकेंगे.

Advertisement
X
HPTET 2021 Date:
HPTET 2021 Date:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एग्‍जाम 09 जुलाई से 12 जुलाई तक आयोजित किए जाएंगे
  • एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले जारी होंगे

HPTET 2021 Date: हिमाचल बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBoSE) ने हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HPTET)- जून 2021 के लिए रजिस्‍ट्रेशन की लास्‍ट डेट 21 जून तक बढ़ा दी है. इससे पहले, एप्लिकेशन जमा करने की अंतिम तिथि 18 जून थी. उम्‍मीदवार अब लेट फीस के साथ सोमवार तक अपने आवेदन दर्ज कर सकते हें. 

Advertisement

इसके अलावा एप्लिकेशन करेक्‍शन विंडो की समयसीमा भी बढ़ा दी गई है. कैंडिडेट अब 22 जून से 24 जून तक आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर अपने एप्लिकेशन करेक्‍शन कर सकते हैं. हालांकि, फॉर्म जमा करने के बाद उम्मीदवार कैटेगरी और सब-कैटेगरी में कोई सुधार नहीं कर सकेंगे. रजिस्‍ट्रेशन की लास्‍ट डेट बढ़ाने के अलावा, बोर्ड ने HPTET 2021 के लिए एग्‍जाम डेट्स भी जारी कर दी हैं. आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, एग्‍जाम 09 जुलाई से 12 जुलाई तक आयोजित किए जाएंगे.

HPTET 2021: ऐसे करें रजिस्‍ट्रेशन
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं.
स्‍टेप 2: अब TET June 2021 पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: एप्लिकेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें और नियम और शर्तों को स्वीकार करें.
स्‍टेप 4: अब 'रजिस्टर' पर क्लिक करें और अपने डिटेल्‍स भरकर रजिस्‍टर करें.
स्‍टेप 6: अपनी फोटो और साइन की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें. 
स्‍टेप 7: एप्लिकेशन फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड से करें. अन्य भुगतान मोड स्वीकार नहीं किए जाएंगे

Advertisement

बगैर फीस का भुगतान किए एप्लिकेशन स्‍वीकार नहीं किया जाएगा. परीक्षा के एडमिट कार्ड एग्‍जाम से चार दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे. उम्मीदवारों को डाक के माध्‍यम से ए‍डमिट कार्ड नहीं भेजे जाएंगे. एग्‍जाम सेंटर में एंट्री पाने के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट अनिवार्य होगा. कोई भी अन्‍य जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर देखें.

आधिकारिक वेबसाइट पर अप्‍लाई करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement