मिनिस्ट्री ऑफ ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट जम्मू-कश्मीर के स्टूडेंट्स के लिए स्पेशल स्कॉलरशिप स्कीम लागू कर रही है.
यह स्कीम उन स्टूडेंट्स के लिए है, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर स्टेट बोर्ड से 12वीं परीक्षा पास की है या फिर जम्मू-कश्मीर के सीबीएसई स्कूलों में 12वीं तक पढ़ाई की है. यह स्कॉलरशिप स्टूडेंट्स को राज्य से बाहर पढ़ाई करने में मदद करेगा. स्कीम के तहत ट्यूशन फीस, हॉस्टल फीस, किताबों की कीमत और अन्य प्रकार के खर्चों के शुल्क स्टूडेंट्स को दिए जाएंगे.
स्कॉलरशिप की संख्या 5 हजार है. जिनमें से 4500 स्कॉलरशिप जनरल डिग्री कोर्सेज के लिए हैं . 500 स्कॉलरशिप इंजीनियरिंग और मेडिकल स्टडीज के लिए है. अगर स्कॉलरशिप की संख्या से ज्यादा स्टूडेंट्स आवेदन करेंगे तो स्टूडेंट्स को 12वीं के अंकों के आधार पर स्कॉलरशिप दी जाएगी.