बैंकिंग कंपनी एचएसबीसी अपने कारोबार को सुधारने के लिए दुनिया भर में 25000 हजार नौकरियां समाप्त कर सकती है. इनमें यूनाइटेड किंगडम की 8000 नौकरियां भी शामिल हैं.
कंपनी के मुख्य एग्जीक्यूटिव स्टूअर्ट गुलिवर के मुताबिक कंपनी खर्चा कम करने के लिए नई स्ट्रैटजी बना रही है. गुलिवर ने 2011 में कार्यभार संभाला है तब से कंपनी के खर्चे को कम करने के लिए कई बड़े कदम उठाए गए हैं.
कंपनी ने सुधार के तहत यह इशारा किया है कि कपंनी एशियन मार्केट पर ज्यादा फोकस करेगी. ब्रिटेन के साथ-साथ दुनिया के सात बड़े मार्केट में इसके ब्रांच बंद किये जा सकते हैं. यहां कुल बैंक कर्मचारियों की संख्या 48000 है.