Haryana Police Constable Admit Card 2021: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने हरियाणा पुलिस विभाग में कांस्टेबल भर्ती के लिए फिजिकल एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. एडमिट कार्ड पुरुष कांस्टेबल पदों के लिए फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट, PST की दौड़ परीक्षा के लिए है. जो उम्मीदवार भर्ती अभियान में शामिल होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर विजिट कर अपना एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
Haryana Police Constable Admit Card 2021: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर विजिट करें.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे Recruitment टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब स्क्रीन पर दिख रहे PST एडमिट कार्ड पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें और सब्मिट करें.
स्टेप 5: एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें.
हरियाणा पुरुष कांस्टेबल PST रेस परीक्षा 28 सितंबर को आयोजित होने वाली है. परीक्षा 30 सितंबर तक पूरी हो जाएगी. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने वाले हैं उनके लिए ऑनलाइन एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट जरूरी है. जो उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट में क्वालिफाई होंगे वे नॉलेज टेस्ट में शामिल होंगे. 60 नंबरों का नॉलेज टेस्ट 90 मिनट के लिए आयोजित किया जाएगा जिसमें कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे.
एडमिट कार्ड अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें