हुडा यानी हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (Haryana Urban Development Authority- HUDA) में अकाउंटेंट और अकाउंट्स असिस्टेंट के पद पर 106 रिक्तियां जारी की गई हैं. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 30 जून से पहले अप्लाई कर सकते हैं.
पद और रिक्तियां
अकाउंटेंट - 49
अकाउंट्स असिस्टेंट - 57
वेतनमान
अकाउंटेंट - Rs.9300 - 34800 + ग्रेड पे Rs.4600/-
अकाउंट्स असिस्टेंट - Rs.9300 - 34800 + grade pay Rs.3200/-
योग्यता
अकाउंटेंट - कॉमर्स साइड से ग्रेजुएट और पांच साल का अनुभव या सीए
अकाउंट्स असिस्टेंट - कॉमर्स साइड से ग्रेजुएट और एक साल का अनुभव या सीए. कंप्यूटर (टैली और एमएस एक्सेल) का ज्ञान होना भी जरूरी है.
दोनों पदों के लिए 10वीं तक हिंदी या संस्कृत विषय पढ़ा होना जरूरी है.
दोनों पदों के लिए आवेदक की अधिकतम आयु 40 वर्ष तक की गई है. आयु की गणना 30 जून, 2014 से की जाएगी.
कैसे करें अप्लाई
उम्मीदवार फॉर्म भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ फॉर्म को इस पते पर भेजें - HUDA, Sector-6, Panchkula, Haryana. आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून, 2014 है.