IAF Agniveer Recruitment 2022 Syllabus: भारतीय वायुसेना (IAF) ने अग्निवीरवायु भर्ती परीक्षा के लिए सब्जेक्ट वाइस सिलेबस जारी कर दिया हैं. अग्निवीर भर्ती का हिस्सा बनने जा रहे सभी उम्मीदवार ऑनलाइन परीक्षा के मॉडल पेपर और सब्जेक्ट वाइस सिलेबस जरूर चेक कर लें. सब्जेक्ट वाइस मॉडल पेपर्स वेबसाइट पर जारी किए गए हैं. उम्मीदवार अंग्रेजी, मैथ्मेटिक्स, फीजिक्स और रीज़निंग एंड जनरल अवेयरनेस सेक्शन के सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं. भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर सिलेबस जारी किया गया है.
IAF Agniveer Exam Syllabus 2022: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर विजिट करें.
स्टेप 2: अब Candidate सेक्शन पर जाएं और ड्रॉप डाउन मेन्यू को ओपन करें.
स्टेप 3: लिस्ट में से सिलेबस एंड मॉडल पेपर्स के ऑप्शन को क्लिक करें.
स्टेप 4: अब नये पेज पर सब्जेक्ट का चुनाव करें.
स्टेप 5: सिलेबस और मॉडल पेपर की pdf स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसे डाउनलोड कर लें.
अप्लाई करने का तरीका
अग्निवीर वायु भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है. आवेदन agnipathvayu.cdac.in पर जारी हैं. उम्मीदवार अपनी बेसिक डिटेल्स के साथ रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे जिसके बाद ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा. फॉर्म जमा करने के लिए 250/- रुपये का आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा. फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट 05 जुलाई 2022 है.
कौन कर सकता है अप्लाई
12वीं या समकक्ष परीक्षा में मैथ्स, फीजिक्स और अंग्रेजी में न्यूनतम 50 प्रतिशत नंबरों के साथ पास या 3 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारक या 2 वर्षीय वोकेशनल कोर्स पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार की आयु 17.5 वर्ष से अधिक और 23 वर्ष से कम होनी चाहिए. उम्मीदवारों को 250 रुपये की एप्लीकेशन फीस भी जमा करनी होगी.
सिलेबस अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें