IAF Agniveervayu Recruitment 2022: भारतीय वायुसेना में अग्निवीरवायु की भर्तियों के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. नोटिस के अनुसार, नवंबर के पहले महीने में अग्निवीरवायु 2013 भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो जाएंगे. भर्ती परीक्षा जनवरी 2023 में आयोजित की जाएगी.
एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने बताया कि इस वर्ष के अंत तक 3000 अग्निवीरों की वायुसेना में भर्ती की जाएगी. महिलाओं की अग्निवीरवायु के पदों पर भर्ती के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगले वर्ष से यह भी संभव हो सकेगा. उन्होंने कहा कि महिला अग्निवीरों की वायुसेना में भर्ती अगले वर्ष से शुरू हो जाएगी जिसकी प्लानिंग पूरी कर ली गई है.
आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in/AV पर जारी नोटिस के अनुसार, 01/2023 अग्निवीरवायु भर्ती के लिए आवेदन नवंबर में शुरू हो जाएंगे. इसमें पुरुष और महिला उम्मीदवार आवेदन दर्ज कर सकेंगे. इस भर्ती के लिए जनवरी 2023 में भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार सभी जानकारियां नोटिफिकेशन में चेक कर सकेंगे और आवेदन दर्ज कर सकेंगे.
वेबसाइट पर शॉर्ट नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें