IAF Airmen X, Y Admit Card 2020: सेंट्रल एयरमेन सिलेक्शन बोर्ड (CASB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट airmenselection.cdac.in पर एयरमैन भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबपोर्टल airmenselection.cdac.in पर अपने रजिस्टर्ड ईमेल आईडी से लॉगिन करके हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. फॉर्म भरते समय अभ्यर्थियों ने जो ईमेल आईडी रजिस्टर की थी उसपर भी एडमिट कार्ड भेजा जाएगा. भर्ती परीक्षा 4 नवंबर को आयोजित होने वाली है, जिसमें शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास वैध एडमिट कार्ड होना अनिवार्य है.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट airmenselection.cdac.in पर जाएं.
स्टेप 2: एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग-इन करें.
स्टेप 4: एडमिट कार्ड दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट ले लें.
उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड और सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म के साथ निर्धारित तिथि और समय पर अपने परीक्षा केंद्र पर अन्य अनिवार्य दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा. परीक्षा से जुड़े विशेष निर्देश एडमिट कार्ड पर दिए गए हैं जिसे कैंडिडेट्स चेक कर सकते हैं. टेस्ट के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को COVID-19 दिशानिर्देशों का भी पालन करना होगा. चरण I की परीक्षा पास करने के बाद, उम्मीदवारों को द्वितीय चरण और फिर मेडिकल टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा. अंत में चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण से गुजरना होगा.
एडमिट कार्ड अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें-