scorecardresearch
 

IAF Recruitment 2021: 10वीं-12वीं पास के लिए वायु सेना में नौकरी का मौका, ऐसे करना होगा आवेदन

IAF Recruitment 2021: योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एप्लिकेशन फॉर्म को अंग्रेजी/ हिंदी में पासपोर्ट आकार की फोटो लगा कर एवं मांगे गये दस्तावेजों के साथ निर्धारित पते पर भेज दें. इन पदों पर उम्मीदावरों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा.

Advertisement
X
IAF Recruitment Notification 2021
IAF Recruitment Notification 2021
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कुक के पद पर आवेदन के लिए 10वीं पास होना चाहिए
  • इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं

IAF Recruitment Notification 2021: भारतीय वायु सेना (IFA) ने कुक, एमटीएस, एलडीसी, फायरमैन और सिविल मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट ड्राइवर आदि के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योगय उम्मीदवार विज्ञापन जारी होने की तारीख से 30 दिनों के भीतर अपना आवेदन भेज सकते हैं.

Advertisement

ये भर्तियां हेडक्वार्टर सेंट्रल एयर कमांड, हेडक्वार्टर पूर्वी वायु कमांड, हेडक्वार्टर दक्षिण पश्चिमी कमांड, हेडक्वार्टर ट्रेनिंग कमांड, हेडक्वार्टर मेनटेनेंस कमांड और हेडक्वार्टर पश्चिमी वायु कमांड के तहत ग्रुप 'सी' के पदों के लिए हैं. 

हेडक्वार्टर सेंट्रल एयर कमांड में एलडीसी के 1 पद और एमटीएस के 3 पद रिक्त हैं. हेडक्वार्टर पूर्वी वायु कमांड में सीएमटीडी (ओजी) के  2 पद और एलडीसी के 2 पद रिक्त है. हेडक्वार्टर दक्षिण पश्चिमी कमांड में कुक के 1 पद रिक्त है. रिक्त पदों की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफइकेशन देखें.

लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं कक्षा पास और कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग गति (35 शब्द प्रति मिनट और 30 शब्द प्रति मिनट) होनी चाहिए. 

Advertisement

कुक के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास, केटरिंग में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा के साथ ही ट्रेड में 1 साल का अनुभव होना चाहिए. कारपेंटर के पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं पास और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट धारक होना चाहिए.

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एप्लिकेशन फॉर्म को अंग्रेजी/ हिंदी में पासपोर्ट आकार की फोटो लगा कर एवं मांगे गये दस्तावेजों के साथ निर्धारित पते पर भेज दें. इन पदों पर उम्मीदावरों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा.

ऑफिशियल नोटिफिकेशन रोजगार समाचार (30 अक्टूबर से 5 नवंबर) से देखें

 

 

Advertisement
Advertisement