UPSC Civil Services Exam 2017 की तारीख नजदीक आ रही है. परीक्षार्थियों के पास तैयारी के लिए अब बस कुछ ही वक्त बचा है. ऐसे में जरूरी है कि आप इस आखिरी वक्त का उपयोग रिवीजन के लिए करें.
UPSC Civil Services Exam यानी IAS बनने के लिए लाखों छात्र परीक्षा देते हैं. पर सफल बस कुछ ही हो पाते हैं. ऐसा क्यों? इसके पीछे की वजह हैं उनकी गलतियां.
UPSC IAS Exam 2015 क्रेक करने के 8 टिप्स
UPSC Civil Services Exam में हिस्सा लेने वाले परीक्षार्थी आमतौर पर ये 10 गलतियां करते हैं, जो उनकी सफलता के बीच पहाड़ बन कर खड़ी हो जाती है.
1. अगर आप ये सोचते हैं कि UPSC Civil Services Exam के लिए unlimited पढ़ाई करनी होती है और वो CSE सलेबस से ज्यादा तैयारी में लग जाते हैं. इसकी वजह से उनका समय भी नष्ट होता है और तैयारी भी पूरी नहीं हो पाती.
5 साल में कितना बदल गया IAS एग्जाम, जानिये...
2. बीते साल के question papers को न देखना भी एक बड़ी गलती है. पिछले साल या पिछले कुछ वर्षों के question papers से परीक्षा के पैटर्न और सवालों का अंदाजा लगाया जा सकता है.
3. जितनी किताबें, उतना कंफ्यूजन. इस बात को समझें. बाजार में मिलने वाली हर किताब में जानकारियां सही ही हों, यह जरूरी नहीं. कुछ छात्र खूब सारी किताबें खरीदने और पढ़ने की गलती कर बैठते हैं. इससे बेहतर होगा कि आप कुछ चुनिंदा किताबों को खरीदें और उन्हीं से पढ़ाई करें.
IAS एग्जाम में पूछे गए ऐसे सवाल, जिन्हें पढ़कर चकरा जाएंगे आप...
4. NCERT किताबों को नजरअंदाज करना सबसे बड़ी गलतियों में से एक है. अगर आप तैयारी के लिए एनसीईआरटी की किताबें नहीं पढ़ते तो आप ये मान कर चलें कि आप आईएएस की परीक्षा में सफल नहीं होंगे.
IAS बनना चाहते हैं, तो ऐसे करें तैयारी
5. IAS की सफलता इस बात पर भी निर्भर करती है कि आपने तैयारी के लिए टाईम को कैसे मैनेज किया है. समय की रणनीति आपकी कुछ ऐसी होनी चाहिए, जिसमें तैयारी के बाद रिवीजन का भी पर्याप्त वक्त बचे. पर ज्यादातर छात्र परीक्षा के दिन तक तैयारी में ही जुटे रहते हैं. उनके पास रिवीजन के लिए वक्त ही नहीं बचता.