scorecardresearch
 

IB ACIO Recruitment 2022: इंटेलिजेंस ब्यूरो में कई पदों पर नौकरियां, नोटिफिकेशन जारी

Sarkari naukri: साल 2020, 2021 और 2022 के किसी भी वर्ष के लिए गेट स्कोर कार्ड रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 16 अप्रैल 2022 से ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं.

Advertisement
X
Sarkari Naukari
Sarkari Naukari
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उम्मीदवार 16 अप्रैल से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
  • परीक्षा के जरिए 150 पदों पर होनी है भर्ती

IB ACIO Recruitment 2022:  इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी ग्रेड 2  पदों के लिए नियुक्ति करने जा रहा है. साल 2020, 2021 और 2022 के किसी भी वर्ष के लिए गेट स्कोर कार्ड रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 16 अप्रैल 2022 से ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. उसी के लिए डिटेल्ड नोटिफिकेशन एमएचए (www.mha.nic.in) पर अपलोड की जाएगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे ऑनलाइन आवेदन भरने से पहले पात्रता मानदंड और अन्य आवश्यकताओं को कर रहे हों.

Advertisement

इस भर्ती परीक्षा के जरिए से कुल 150 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है. ऑनलाइन आवेदन 16 अप्रैल 2022 से 7 मई 2022 तक चालू रहेंगे. आखिरी तारीख के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, चयन मानदंड और अन्य विवरणों की जांच करें.

आईबी एसीआईओ रिक्रूटमेंट 2022 की वैकेंसी डिटेल्स की बात करें तो कंप्यूटर साइंस एंड टेक्नोलॉजी के 56 पदों पर भर्ती होनी है. इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्यूनिकेशन के 94 पद खाली हैं. एजुकेशन क्वालिफिकेशन की बात करें तो उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार या कंप्यूटर विज्ञान और सूचना प्रौद्योगिकी या कंप्यूटर विज्ञान या कंप्यूटर इंजीनियरिंग या कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में वैध गेट स्कोर 2020, 2021 और 2022 होना चाहिए. 

Advertisement

महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन एप्लीकेशन डेट्स: 16 अप्रैल से 7 मई, 2022

आईबी एसीआईओ भर्ती 2022 आवेदन शुल्क
सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी- रु. 100/-
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / महिला / भूतपूर्व सैनिक - छूट
उम्र की सीमा- 18 से 27 साल

बता दें कि उम्मीदवारों का सेलेक्शन गेट मार्क्स और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. गेट स्कोर का वेटेज 1000 है और इंटरव्यू 175 मार्क्स का होगा. साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को साइकोमेट्रिक / एप्टीट्यूड टेस्ट में उपस्थित होना होगा, जो साक्षात्कार प्रक्रिया का एक हिस्सा होगा.

 

Advertisement
Advertisement