scorecardresearch
 

IBPS Recruitment 2021: बैंकों में क्लर्क के 5800 से अधिक पदों पर भर्ती, आज से शुरू आवेदन

IBPS Recruitment 2021: आईबीपीएस ने 12 जुलाई को IBPS में क्लर्क के पदों पर जुलाई के महीने में वैकेंसी निकाली थी. जिसके बाद अगस्त के महीने में इसे क्लोज कर दिया गया था. अब आवेदन से वंचित उम्मीदावरों को IBPS अप्लाई करने का एक और मौका दे रहा है. IBPS की अधिसूचना के अनुसार जिन उम्मीदवारों ने अब तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया था, वे 7 से 27 अक्टूबर तक आवेदन कर पाएंगे. 

Advertisement
X
IBPS Recruitement 2021:
IBPS Recruitement 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IBPS ने क्लर्क के पदों पर निकाली भर्ती
  • 27 अक्टूबर आवेदन करने की आखिरी तारीख

IBPS Recruitement 2021: देश के राष्ट्रीयकृत बैंकों में काम करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास सुनहरा मौका है. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन यानी IBPS ने 5800 से अधिक पदों के पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के माध्यम से बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, कैनरा बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब एवं सिंध बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और यूको बैंक में क्लर्क के पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार 07 अक्टूबर से 27 अक्टूबर 2021 तक इन पदों के लिए 27 अक्टूबर 2021 से पहले आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन विंडो को दोबारा ओपन किया गया है.

Advertisement

दरअसल, आईबीपीएस ने 12 जुलाई को IBPS में क्लर्क के पदों पर जुलाई के महीने में वैकेंसी निकाली थी. जिसके लिए आवेदन की लास्ट डेट के बाद अगस्त महीने में इसे क्लोज कर दिया गया था. अब आवेदन से वंचित उम्मीदावरों को IBPS ने अप्लाई करने का एक और मौका दिया है. IBPS की नोटिफिकेशन के अनुसार जिन उम्मीदवारों ने अब तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया था, वे 07 से 27 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं.

IBPS Clerk Notification 2021

ऐसे करें आवेदन?

> इच्छुक उम्मीदवार को  ibpsonline.ibps.in पोर्टल पर विजिट करना होगा.
> यहां न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके पंजीकरण करना होगा.
> इसके बाद आवंटित रजिस्ट्रेशन नंबर एवं पासवर्ड के जरिए लॉगिन कर आगे की अप्लीकेशन प्रकिया पूरी कर पाएंगे. 

IBPS Recruitement 2021 Eligiblity: योग्यता

इन पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री का पूरा होना आवश्यक है. वहीं, अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष होनी चाहिए.

Advertisement

IBPS Recruitement 2021 Application: आवेदन शुल्क

इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए समान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 850 रुपये भुगतान करना होगा. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 175 रुपये निर्धारित किया जाएगा.

IBPS Recruitement 2021: चयन प्रकिया

उम्मीदवारों को इन पदों के चयन प्रकिया के लिए लिखित परीक्षा देनी होगी. ये परीक्षा दो चरणों में प्रिलिमरी और मेन परीक्षा के तौर आयोजित कराई जाएगी. इस दौरान उम्मीदवारों से अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, रिजनिंग और एप्ट्टीयूड से जुड़े प्रशन पूछे जाएंगे. उम्मीदवार भर्ती प्रकिया, वेतनमान और अन्य जानकारियों के लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं.

अधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें.


 

Advertisement
Advertisement