IBPS Clerk Recruitment 2021 Suspended: इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में क्लर्क की भर्ती के लिए एप्लिकेशन प्रोसेस को स्थगित कर दिया है. इस संबंध में नोटिस आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है. IBPS ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे आवेदन प्रक्रिया के बारे में किसी भी नये अपडेट के लिए ibps.in पर विजिट करते रहें.
आईबीपीएस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन 12 जुलाई से शुरू हुआ था और इसके लिए 01 अगस्त की लास्ट डेट निर्धारित की गई थी. प्रीलिम्स परीक्षा 28 अगस्त, 29 अगस्त और 4 सितंबर को आयोजित की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, IBPS Clerk Recruitment 2021 के लिए पात्रता मानदंड न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष निर्धारित है. अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार सभी जरूरी निर्देश नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.
आधिकारिक जानकारी देखने के लिए यहां क्लिक करें