IBPS Clerk Recruitment 2022 Notification @ibps.in: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने पब्लिक सेक्टर बैंकों में क्लर्क की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज 01 जुलाई, 2022 से शुरू हो गई है. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर 21 जुलाई तक आवेदन दर्ज कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में चेक कर लें.
IBPS Clerk Recruitment 2022: ये हैं एग्जाम की डेट्स
इस भर्ती अभियान के माध्यम से 7000 से अधिक क्लर्क के रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. उम्मीदवारों को प्रीलिम्स परीक्षा और मेन एग्जाम पास करना होगा. प्रीलिम्स परीक्षा 28 अगस्त, 03 सितंबर और 04 सितंबर को होने वाली है. भर्ती के लिए मेन परीक्षा 08 अक्टूबर को आयोजित की जानी है. परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे जो 100 अंकों के होंगे.
IBPS Clerk Recruitment 2022: आवेदन करने का तरीका
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
स्टेप 2: अब होमपेज पर Clerk भर्ती के टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: स्क्रीन पर नोटिफिकेशन और अप्लाई करने का लिंक दिखेगा.
स्टेप 4: नोटिफिकेशन डाउनलोड करें और अप्लाई लिंक पर जाएं.
स्टेप 5: अपनी जानकारी, डाक्यूमेंट्स और फोटो-साइन अपलोड करें.
स्टेप 6: फीस जमा करें और फाइनल सब्मिट कर दें.
IBPS Clerk Recruitment 2022: कौन कर सकता है अप्लाई
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ग्रेजुएट होना जरूरी है. इसके अलावा, उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 20 वर्ष से 28 वर्ष निर्धारित है. अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 175 रुपये है.
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें