इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) की पीओ परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार इसकी तैयारी में जुटे होंगे. दो चरणों में आयोजित होने वाली इस परीक्षा में अंग्रेजी का सेक्शन कई कैंडिडेट्स को परेशान करता है. जानिए IBPS PO परीक्षा में अंग्रेजी की तैयारी से जुड़ी प्रमुख बातों को...
अंग्रेजी में इन पर सवाल आते हैं :
1. Spelling
2. Passage Completion
3. Synonyms/Antonyms/homonyms
4. Rearrangement of Passage
5. Theme Detection
6. Common Errors
7. Grammar Basic Rules
कैसे करें इनकी तैयारी:
1. सबसे पहले तो पूरे सिलेबस को अच्छी तरह समझ लें. उसके बाद सोचें कि आपको क्या आता है और क्या नहीं? आप अंग्रेजी परीक्षा से संबंधित सेट तो बना ही रहें होंगे और इससे आपको अंदाजा हो गया होगा कि आपका मजबूत और कमजोर पक्ष क्या है. इन्हें नोट बुक पर लिखें और उस दिशा में तैयारी शुरू करें.
2. अगर आप दूसरी या तीसरी बार इस परीक्षा को दे रहे हैं तो अब तक आप यह समझ चुके होंगे कि परीक्षा में आप कौन सी गलतियां करते हैं. इनको समझकर अपनी कमियों को दुरुस्त करें. दिन भर में कम से कम एक घंटा ग्रामर के बेसिक रूल्स जरूर पढ़े. यह आपको कॉमन एरर बनाने में मदद करेगी. वहीं, कॉम्प्रिहेंशन के लिए आप न्यूजपेपर का सहारा ले सकते हैं.
3. ज्यादा से ज्यादा अंग्रेजी के शब्दों की जानकारी हासिल करें क्योंकि कॉम्प्रिहेंशन में आपको नए-नए वर्ड्स मिल सकते हैं. इनकी लिस्ट बनाएं और नियमित रूप से याद करें.
4. किसी भी वाक्य को जब आप एक से ज्यादा बार पढ़ेंगे तो आपको उसकी गलतियां नजर आने लगेंगी. टाइम मैनेजमेंट के कारण अगर आप तेजी से सवाल हल करना चाहते हैं तो आपको तेजी से पढ़ने की भी क्वॉलिटी डेवलप करनी होगी और इसके लिए आपको टाइमटेबल बनाकर प्रैक्टिस करनी होगी.