scorecardresearch
 

IBPS PO 2023: प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती परीक्षा से पहले एग्जाम सेंटर बदलने का जरूरी नोटिस जारी, यहां करें चेक

IBPS PO Exam 2023 important notice: आईबीपीएस ने कहा है, उम्मीदवारों के पास असम में गुवाहाटी और जोरहाट, मेघालय में शिलांग, मिजोरम में आइज़वाल, नागालैंड में कोहिमा, पश्चिम बंगाल में कोलकाता और एनसीआर क्षेत्र में फरीदाबाद और गुरुग्राम सहित विभिन्न शहरों से परीक्षा देने का विकल्प है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

IBPS PO 2023 Exam Center Notice: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने  प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती परीक्षा (IBOS PO 2023) से संबंधित जरूरी नोटिस जारी किया है. जिन उम्मीदवारों आईबीपीएस पीओ भर्ती परीक्षा के लिए इम्फाल, मणिपुर को केंद्र के रूप में चुना था, उन्हें एग्जाम सेंटर बदलने की अनुमति दी जाएगी. इच्छुक आवेदक बिना किसी भी देरी आधिकारिक वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी देख सकते हैं.

Advertisement

आईबीपीएस द्वारा जारी नोटिस में लिखा है, "मणिपुर राज्य में स्थिति की सावधानीपूर्वक समीक्षा करने के बाद, उन उम्मीदवारों को 'केंद्र परिवर्तन' का विकल्प देने का निर्णय लिया गया है, जिन्होंने सीआरपी पीओ/एमटी-XIII के तहत प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा के लिए इम्फाल (मणिपुर) को केंद्र के रूप में चुना है.' 

आईबीपीएस का जरूरी नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें-

आईबीपीएस ने कहा है, उम्मीदवारों के पास असम में गुवाहाटी और जोरहाट, मेघालय में शिलांग, मिजोरम में आइज़वाल, नागालैंड में कोहिमा, पश्चिम बंगाल में कोलकाता और एनसीआर क्षेत्र में फरीदाबाद और गुरुग्राम सहित विभिन्न शहरों से परीक्षा देने का विकल्प है.

एग्जाम सेंटर बदलना है तो यहां क्लिक करें-

जो आवेदक अपने परीक्षा केंद्र को संशोधित करना चाहते हैं, उनके लिए वेबसाइट पर एक लिंक उपलब्ध कराया गया है. उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर 21 सितंबर, 2023 तक एग्जाम सेंटर बदलने के लिए आवेदन कर सकते हैं. हालांकि परीक्षा के पहले से लागू अन्य सभी नियम और शर्तों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

Live TV

Advertisement
Advertisement