IBPS PO Interview Call Letter 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने ऑफिसर स्केल 1, 2 और स्केल-3 (IBPS RRB PO 2023) की भर्ती के लिए इंटरव्यू कॉल लेटर जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार इंटरव्यू राउंड के लिए उपस्थित होने वाले हैं, वे आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
आईबीपीएस पीओ इंटरव्यू कॉल लेटर डाउनलोड करने का लिंक 11 नवंबर तक एक्टिव रहेगा. उम्मीदवार, अपने रोल नंबर/पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि/पासवर्ड की मदद से इंटरव्यू कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि इंटरव्यू कॉल लेटर पर दी गई डिटेल्स और गाइडलाइंस को ध्यान से पढ़ें. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
IBPS PO Interview Call Letter 2023: ऐसे डाउनलोड करें अपना कॉल लेटर
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर ibps.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर फ्लैश हो रहे इंटरव्यू कॉल लेटर लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नया पेज खुल जाएगा, यहां स्केल वाइज अपने एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: यहां मांगे गए जरूरी क्रेडेंशियल्स दर्ज करें.
स्टेप 5: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 6: इंटरव्यू कॉल लेटर डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
IBPS PO Interview Call Letter 2023 Download Link
बता दें कि कुछ पदों के लिए आईबीपीएस पीओ ऑनलाइन मुख्य/सिंगल एग्जाम अगस्त में आयोजित की गई थी और परिणाम सितंबर में घोषित किया गया था. आईबीपीएस आरआरबी पीओ लिखित परीक्षा 10 सितंबर को आयोजित की गई थी और इंटरव्यू राउंड नवंबर 2023 में आयोजित किया जाएगा. इंटरव्यू कॉल लेटर डाउनलोड करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.