IBPS PO Prelims 2021 Result Date, Cut-off: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल (IBPS) प्रोबेशनरी ऑफिसर प्रीलिम्स 2021 परीक्षा 04 और 11 दिसंबर, 2021 को आयोजित की गई है. लगभग 5 लाख उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था जिन्होंने 2 दिनों में ऑनलाइन परीक्षा दी है. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों को अब एग्जाम के रिजल्ट का इंतजार है. बता दें कि प्रीलिम्स एग्जाम रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जारी किया जाएगा. उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर और पासवर्ड/ डेट ऑफ बर्थ की मदद से रिजल्ट चेक करना होगा.
IBPS PO Prelims 2021 एग्जाम रिजल्ट दिसंबर के अंत तक जारी होने की उम्मीद थी मगर अब संभव है कि जनवरी 2022 के पहले सप्ताह में रिजल्ट जारी किया जाएगा. बता दें कि IBPS ने पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट डेट की पुष्टि नहीं की है. आयोग ने जारी नोटिस में यह जानकारी दी थी कि रिजल्ट दिसंबर 2021/ जनवरी 2022 में जारी किया जाएगा. रिजल्ट जल्द ऑफिशियल वेबसाइट पर रिलीज किए जा सकते हैं.
एग्जाम के एनालिसिस के बाद एक्सपर्ट्स ने जानकारी दी है कि 04 दिसंबर, 2021 की परीक्षा कठिनाई के स्तर में आसान से मध्यम थी, जबकि 11 दिसंबर, 2021 की परीक्षा मध्यम से कठिन थी. पेपर में तीन सेक्शन थे- रीजनिंग एबिलिटी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और अंग्रेजी. कुल 100 नंबर के पेपर में 100 सवाल थे जिन्हें हल करने के लिए उम्मीदवारों को 60 मिनट का समय दिया गया था. एक्सपर्ट्स का मानना है कि जनरल कैटेगरी का कट-ऑफ 58-61, OBC के लिए 57-60, SC के लिए 50-53, ST के लिए 43-45 तथा EWS के लिए 58-60 रह सकता है. कोई भी अन्य जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी.