scorecardresearch
 

IBPS: बैंक में निकली 10 हजार पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन (IBPS) ने कई पदों के लिए भर्ती निकाली है और इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. आईबीपीएस ने अलग अलग पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन (IBPS) ने कई पदों के लिए भर्ती निकाली है और इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. आईबीपीएस ने अलग अलग पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं. इन भर्तियों के जरिए 10,190 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा और इसमें ऑफिसर्स (स्केल-1,2,3), ऑफिस असिस्टेंट के पद शामिल है. अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं और इन पदों के योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं.

पद का विवरण

भर्ती में ऑफिस असिस्टेंट पद के लिए 5249, ऑफिसर स्केल-1 (असिस्टेंट मैनेजर) के लिए 3312, मैनेजर पद के लिए 1208, ऑफिसर स्केल-2 (मैनेजर) पद के लिए 261 और ऑफिसर स्केल-3 के लिए 160 पद शामिल है. इन पदों के लिए जल्द ही उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. चयनित होने वाले उम्मीदवारों को उनकी स्केल के अनुसार सैलरी दी जाएगी.

Advertisement

SBI में निकली रिसर्च एनालिस्ट के पदों पर वैकेंसी, करें आवेदन

योग्यता

भर्ती में सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यता तय की गई है, हालांकि सभी पदों के लिए ग्रेजुएशन किया होना आवश्यक है.

आवेदन फीस

भर्ती में आवेदन करने के लिए जनरल-ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये और एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस का भुगतान करना होगा. आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से फीस जमा कर सकते हैं.

आवेदन करने की शुरुआत- 8 जून 2018

आवेदन करने की आखिरी तारीख- 2 जुलाई 2018

ONGC में निकली मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती, बिना परीक्षा होगा चयन

कैसे करें अप्लाई

आप आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों को चयन तय प्रक्रिया प्री, मेंस और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement