आईबीपीएस (इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन) ने बैंकों में ग्रुप ए (ऑफिसर स्केल-I, II और III) व ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) के पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 9 जुलाई, 2014 है. उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा.
आयु संबंधी योग्यता
अलग-अलग पद के लिए उम्मीदवार की आयु अलग-अलग निर्धारित की गई है. ऑफिसर स्केल III के लिए 21 से 40 वर्ष, ऑफिसर स्केल II के लिए 21 से 32 वर्ष और ऑफिसर स्केल I व ऑफिस असिस्टेंट के लिए 18 से 28 वर्ष निर्धारित की गई है. आयु की गणना 1 जून, 2014 से की जाएगी.
शैक्षिक योग्यता
इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता स्नातक है.
यूं करें अप्लाई
उम्मीदवार केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने व उससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए आईबीपीएस की वेबसाइट http://www.ibps.in/ पर लॉग इन करें.