scorecardresearch
 

IBPS SO 2023: इन्हें मिलेगा एग्जाम सेंटर बदलने का मौका, जारी हुआ जरूरी नोटिस

IBPS SO 2023 Important Notice Out: आईबीपीएसी ने सीआरपी एसपीएल-XIII के तहत स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन प्रीलिम्स एग्जाम का सेंटर बदलने का मौका दिया है. ये सुविधा केवल मणिपुर के उम्मीदवारों को दी जाएगी.

Advertisement
X
IBPS RRB Clerk prelims 2023 result declared for Office Assistant | Direct link
IBPS RRB Clerk prelims 2023 result declared for Office Assistant | Direct link

IBPS SO 2023 Important Notice Out: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने मणिपुर के उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की है. जो आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) परीक्षा 2023 में उपस्थित होंगे, वे आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर जरूरी नोटिस चेक कर सकते हैं.

Advertisement

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, संस्थान ने स्थिति की समीक्षा करने के बाद उन उम्मीदवारों को 'सेंटर चेंज' का विकल्प देने का फैसला लिया है, जिन्होंने सीआरपी एसपीएल-XIII के तहत स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा के लिए इम्फाल (मणिपुर) को केंद्र के रूप में चुना है.

26 दिसंबर से चेंज कर सकेंगे सेंटर
केंद्र बदलने का लिंक 26 दिसंबर को एक्टिव हो जाएगा और एसओ के लिए 27 दिसंबर 2023 को बंद हो जाएगा. इच्छुक उम्मीदवारों से एग्जाम सेंटर बदलने का ऑप्शन मिलने, उन्हें उनके चुने हुए केंद्रों के स्थान आवंटित किए जाएंगे.

आईबीपीएस एसओ एडमिट कार्ड
आईबीपीएस एसओ के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी किया जा चुका है. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, वे आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड 30 दिसंबर 2023 तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा.

Advertisement

एग्जाम पैटर्न
आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स एग्जाम में 125 अंकों के ऑब्जेक्टिव टाइप टेस्ट शामिल होंगे. ये एग्जाम 2 घंटे का होगा जिसमें 3 सेक्शन होंगे. परीक्षा 2 घंटे की अवधि के लिए है और उम्मीदवारों को प्रत्येक परीक्षा में निर्धारित कट-ऑफ अंकों के अनुसार प्रत्येक परीक्षा में क्वालीफाई होना जरूरी है. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement