scorecardresearch
 

IBPS SO Admit Card 2024: आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर प्रीलिम्स का एडमिट कार्ड जारी, देखें एग्जाम डेट और पैटर्न

IBPS SO Admit Card 2024: IBPS SO भर्ती 2024 अभियान के माध्यम से कुल 896 रिक्तियों को भरा जाएगा. इनमें कृषि क्षेत्र अधिकारी: 346 पद, मानव संसाधन/कार्मिक अधिकारी: 25 पद, आईटी अधिकारी: 170 पद, लॉ ऑफिसर: 125 पद, मार्केटिंग ऑफिसर: 205 पद और राजभाषा अधिकारी: 13 पद शामिल हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

IBPS SO Admit Card 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने स्पेशलिस्ट ऑफिस भर्ती प्रारंभिक परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे अब आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड (IBPS SO Admit Card 2024) चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. 

Advertisement

9 नवंबर को होगा IBPS SO प्रीलिम्स एग्जाम, भरी जाएंगी 896 वैकेंसी

IBPS SO भर्ती 2024 अभियान के माध्यम से कुल 896 रिक्तियों को भरा जाएगा. इनमें कृषि क्षेत्र अधिकारी: 346 पद, मानव संसाधन/कार्मिक अधिकारी: 25 पद, आईटी अधिकारी: 170 पद, लॉ ऑफिसर: 125 पद, मार्केटिंग ऑफिसर: 205 पद और राजभाषा अधिकारी: 13 पद शामिल हैं. आवेदन प्रक्रिया 1 से 28 अगस्त (रिवाइज्ड डेट) 2024 तक चले थे. भर्ती परीक्षा 9 नवंबर 2024 को आयोजित की जाएगी.

How to Download IBPS SO Prelims Admit Card 2024: यहां देखें तरीका

स्टेप 1: सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर,'CRP-Specialist Officers>>Common Recruitment Process for Specialist Officer-XIII' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां, 'Prelims Exam Call Letter for Specialist Officer- XIII (CRP SPL-XIII)' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड या जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 5: आईबीपीएस एसओ एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 6: एडमिट कार्ड डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर रख लें.

Advertisement

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें-

आईबीपीएस एस प्रीलिम्स एग्जाम पैटर्न 2024

आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स एग्जाम ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा. परीक्षा में कुल 120 अंकों के लिए 150 मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन होंगे. जिसमें रिजनिंग, इंग्लिश लैंग्वेज और जनरल अवेयरनेस के साथ बैंकिंग इंडस्ट्री के स्पेशल रिफरेंस विषयों से 50-50 सवाल होंगे. इंग्लिश लैंग्वेज 50 प्रश्न 25 अंकों के लिए होंगे. परीक्षा की अवधि 2 घंटे यानी 120 मिनट होगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

Live TV

Advertisement
Advertisement