इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने कई बैंक पदों के लिए भर्ती निकाली है. इस भर्ती के माध्यम से स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा और इन्हीं पदों के लिए आवेदन भी आमंत्रित किए हैं. अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं और इन पदों के योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है...
पदों का विवरण
इस भर्ती में 1599 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा, जिसमें आईटी ऑफिसर के 219, एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर के 853, राजभाषा अधिकारी के 69, लॉ ऑफिसर के 75, मार्केटिंग ऑफिसर के 302 पद शामिल है. साथ ही पद हर जाति वर्ग के आधार पर भी तय किए गए हैं.
योग्यता
हर उम्मीदवार के कार्य और जिम्मेदारियों के अनुसार उनकी योग्यता तय की गई है और यह पद की अलग अलग है. आप आधिकारिक नोटिफिकेशन में इसकी विस्तृत जानकारी ले सकते हैं.
आवेदन फीस
भर्ती में जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये और एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस का भुगतान करना होगा.
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 26 नवंबर 2018
कैसे करें अप्लाई- आप आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं और उसके बाद तय प्रक्रिया को फॉलो करते हुए आवेदन कर दें.
चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन प्री, मेंस परीक्षा और इंटरव्यू के प्रदर्शन के आधार पर होगा.